मध्य प्रदेश चुनाव: तीन वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस हुई ज्यादा हमलावर, कहा- सीबीआई या ईडी….

2

तीसरे वीडियो में क्या है जानें

तीसरा वीडियो जो सामने आया है, जो मंगलवार का रिलीज किया गया है इसमें एक व्यक्ति बड़ा दावा करता नजर आ रहा है. वह खुद को एबॉट्सफोर्ड, कनाडा का निवासी बता रहा है. वह दावा कर रहा है कि दो वीडियो जो पहले जारी किये गये हैं, उसमें उसकी आवाज है. तीसरे वीडियो में व्यक्ति कह रहा है कि उसकी और देवेंद्र तोमर की बातचीत हुई है जो पहले वीडियो जारी हुई है उसमें..वह आगे कह रहा है कि यह केवल 500 करोड़ का लेनदेन नहीं है बल्कि 10,000 करोड़ रुपये के लेनदेन का मामला है. इन पैसों का उपयोग कनाडा में 100 एकड़ जमीन खरीदने और कैनबिस (गांजा) की खेती के लिए करने को कहा गया था.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.