MP Election 2023: कमलनाथ का बीजेपी पर हमला, कहा- मध्यप्रदेश में घोटालों से भरा है 18 साल का शासन
कमलनाथ की टिप्पणी पर भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
कमलनाथ की इस टिप्पणी के बारे में पूछे गये सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मीडिया से कहा कि जिस समय देश में जी20 का नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा हो, उस समय कमलनाथ ऐसी बात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, यही तो समस्या है कांग्रेस की. मानसिकता को देखो, यह देश बनाने वाली नहीं, कंलकित करने वाली पार्टी बन गई है. जब देश के गौरव का समय हो, जब नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा हो, इनका काम है केवल अपना लकीर लंबा नहीं खींचना, दूसरे की लकीर को काटना। देश की जनता यह सब जानती है. कई बार जनता इनको जबाव दे चुकी है, लेकिन कुछ लोग होते हैं सीखना नहीं चाहते. सिंधिया ने कहा, (भारत में) जी20 सम्मेलन एक नया कीर्तिमान बना है.