‘मोदी है तो मुमकिन है’, जानें पाकिस्तानी मुसलमानों ने क्यों लगाया ये नारा
न्यूज एजेंसी ANI ने इस खबर को प्रकाशित की है. खबर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन (आईएमएफ), एनआईडी फाउंडेशन (दिल्ली) और नामधारी सिख सोसाइटी की ओर से विश्व सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन 23 अप्रैल को किया गया. इसमें दुनियाभर के धार्मिक नेताओं, बुद्धिजीवियों, विद्वानों, प्रचारकों और शोधकर्ताओं शिरकत करने पहुंचे. वहीं पर, विभिन्न धार्मिक समुदायों के पाकिस्तानी लोग भी पहुंचे थे. उनमें से काफी लोग अहमदिया मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते थे. इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी की तारीफ की गयी.