रेलवे की इस सौगात से यूपी बिहार पश्‍चिम बंगाल के लाखों प्रवासी मजूदरों को होगा फायदा

125

नई दिल्ली ,   रेलवे ने दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। 12 सितंबर से 40 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है जिसमेें से दिल्ली एनसीआर के शहरों के यात्रियों को भी फायदा होगा। वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ शताब्दी और गोरखपुर व प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस सहित दिल्ली से 15 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। इन सभी ट्रेनों को विशेष ट्रेन का दर्जा देकर चलाने का फैसला किया है। पहले से भी 230 विशेष ट्रेनें चल रही हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। नियमित ट्रेनों की तरह ही इन सभी का ठहराव दिया गया है। इसी कड़ी में अब और विशेष ट्रेनें जुड़ गई हैं। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों की परेशानी दूर होगी। दिल्ली से उत्तर प्रदेश व बिहार के लिए भी कई ट्रेनें चल रही हैं। इन ट्रेनों के चलने से लॉकडाउन के दौरान दिल्ली-एनसीआर से अपने घर लौट गए कामगारों को वापस लौटने में सुविधा होगी। अनलॉक में यहां के औद्योगिक इकाइयों व बाजारों में कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है, लेकिन कामगारों की कमी अभी भी समस्या है। ट्रेनों की संख्या बढ़ने से वह आसानी से यहां लौट सकेंगे। इसके साथ ही जरूरी काम से सफर करने वालों को भी सुविधा होगी।

दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (02435/02436)
दिल्ली गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (02571/02572)
नई दिल्ली-प्रयागराज हमसफर (02275/02276)
नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस (02003/02004)
देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस (02401/02402)
डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05933/05934)
दिल्ली-जोधपुर एक्सप्रेस (02481/02482)
दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (02367/02368)
नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस (02415/02416)
दिल्ली-मधुपुर एक्सप्रेस (02465/02466)
कानपुर-भिवानी एक्सप्रेस (04723/04724)
नई दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस (02429/02430)
नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस (02561/02562)
नई दिल्ली-बेंगलुरु एक्सप्रेस (02627/02628)
नई दिल्ली-चेन्नई एक्सप्रेस (02615/02616)

बता दें कि मार्च महीने के अंतिम सप्‍ताह से रेलवे की कई जोड़ी ट्रेनें बंद है। कोरोना के कारण सरकार ने लोगों के हित में ट्रेनों का परिचालन बंद किया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.