दक्षिण दिल्ली में दूध चोर गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में किया वजह का खुलासा

66
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपित नवजीवन ने बताया कि डीडीए फ्लैट्स कालकाजी में राजीव स्टोर के बाहर दूध की कैरेट रखी हुई थी। बृहस्पतिवार सुबह आरोपित कैरेट से चार लीटर दूध चुराकर भाग रहा था तभी किसी ने इसकी जानकारी दुकानदार राजीव कुमार को दे दी।
नई दिल्ली (डीएन24 संवाददाता)। दक्षिण दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो नशे के लिए पैसे जुटाने के लिए दूध की चोरी करता था। पूरा मामला दक्षिण दिल्ली के कालका जी इलाके का है और आरोपित का नाम नवजीवन है। दिल्ली पुलिस की मानें तो यह अपने आप में अनोखा मामला है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कालकाजी इलाके में एक युवक नशे का शौक पूरा करने के लिए दूध चुराता था। दिल्ली पुलिस ने कई दिनों की जांच पड़ताल और नजर रखने के दौरान पिछले दिनों आरोपित को चार लीटर दूध चुराने के मामले में उसे गिरफ्तार किया है।

वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि आरोपित की हरकत पता लगने पर दुकानदार ने ही उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कालकाजी पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने युवक को जमानत पर छोड़ दिया है।

गौरतलब है कि दूध चुराने के आरोपित की पहचान नवजीवन कैंप निवासी आरके (26) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, नवजीवन नशे का आदी है। वहीं, एक दिन पहले ही उसका अपने पिता से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पिता ने उसे घर से निकाल दिया था।

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपित नवजीवन ने बताया कि डीडीए फ्लैट्स कालकाजी में राजीव स्टोर के बाहर दूध की कैरेट रखी हुई थी। बृहस्पतिवार सुबह आरोपित कैरेट से चार लीटर दूध चुराकर भाग रहा था तभी किसी ने इसकी जानकारी दुकानदार राजीव कुमार को दे दी।

राजीव ने आरोपित को दबोच कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आसपास के लोग भी उसकी नशे की आदत से परेशान हैं। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि लोग अब नवजीवन को नशा मुक्ति भेजकर उसका इलाज कराने के बारे में सोच रहे हैं। इस पर नवजीवन के परिवार वाले भी सहमत हो सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.