Mick Jagger ने बताया भारते दौरे का अनुभव, PM मोदी ने रॉक सिंगर के ट्वीट का दिया ये जवाब

3

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उन्हें खुशी है कि प्रसिद्ध रॉकस्टार मिक जैगर ने भारत में अपने प्रवास का आनंद लिया. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जैगर के प्रसिद्ध गीतों में से एक का शीर्षक साझा किया.

नरेन्द्र मोदी ने रॉकस्टार मिक जैगर के ट्वीट पर किया रिप्लाई

नरेन्द्र मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर कहा, ‘‘यू कान्ट ऑलवेज गेट व्हॉट यू वॉन्ट’, लेकिन भारत साधकों से भरी हुई भूमि है, जो सभी को सांत्वना और ‘संतुष्टि’ प्रदान करती है. यह जानकर प्रसन्नता हुई कि आपको यहां के लोगों और संस्कृति के बीच खुशी मिली. आप यहां आते रहिए….’’ शुक्रवार को ‘एक्स’ पर हिंदी मिश्रित अपनी पोस्ट में, जैगर ने अपने गायन का एक वीडियो साझा किया और भारत में प्रवास पर अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा था, ‘‘धन्यवाद और नमस्ते भारत. रोज के कामों से दूर, भारत आकर मुझे बड़ी खुशी हुई.’’ जैगर हाल ही में विश्व कप क्रिकेट मैच देखते भी नजर आए थे.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.