MCD Election: शैली ओबेरॉय या शिखा राय! किसके सिर सजेगा ताज, एमसीडी मेयर चुनाव में BJP-APP में कड़ी टक्कर
Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव आज यानी बुधवार (26 अप्रैल) को हो रहा है. मेयर पद के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को भारतीय जनता पार्टी की नेता शिखा राय टक्कर दे रही है. बता दें, शैली ओबेरॉय बीते 22 फरवरी को दिल्ली की महापौर चुनी गयी थीं, उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराकर जीत अपने नाम किया था. कुल 266 वोट में से शैली को 150 वोट मिले थे, जबकि रेखा को 116 वोट मिले थे.