अप्रैल में लॉन्च हो सकती है 2020 Honda City, पहली बार इन अनोखे फीचर्स से होगी लैस!

313

नई दिल्ली/ सवांददाता। पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी भारतीय बाजार में लॉन्च होने की तैयारी कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि नई होंडा सिटी अगले महीने अप्रैल में पेश हो सकती है। इसकी वजह है कि 2020 की दूसरी तिमाही में Hyundai Verna और Toyota Corolla के लॉन्च होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं न्यू जेनरेशन होंडा सिटी में क्या होगा खास….

   लंबाई पहले से ज्यादा

नई होंडा सिटी में कुछ ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे, जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार मिलेंगे। इन फीचर्स, को अलग-अलग वेरियंट्स में पेश किया जाएगा। खास बात यह होगी कि होंडा सिटी को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर पेश किया जाएगा। वहीं यह बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन में भी आएगी। नई होंडा सिटी मौजूदा सिटी से लंबी होगी। इसकी लंबाई 4533 एमएम होगी। वहीं ऊंचाई 28 एमएम और व्हीलबेस 11 एमएम कम है।

 

 

मिलेंगे ये खास फीचर

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई पीढ़ी की होंडा सिटी को तीन वेरियंट्स में उतारा जा सकता है। माना जा रही है कि भारत में पेश होने वाली दिखने में थाईलैंड में पेश हुई सिटी जैसी होगी, जिसे पिछले साल नवंबर में उतारा गया था। नई होंडा सिटी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, अमेजन एलेक्सा एनेबल्ड टेलेमैटिक्स जैसे फीचर पहली बार मिलेंगे।

इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल, वीएसए, 4 एयरबैग्स, 5-हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-प्वाइंट सीट बेल्ट्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर भी मिलेंगे। थाईलैंड में लॉन्च हुई होंडा सिटी में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्सस्लीक एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट्स, इलुमीनेशऩ के साथ मल्टी इन्फॉरमेशन डिस्प्ले (MID), मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हीलब्लूटूथ कनेक्टिविटीऑटोमैटिक एयरकंडीशनिंग सिस्टम दिये गए हैं।

नया इंजन पहले से कम करेगा नॉयज

इंजन की बात करें, तो नेक्स्ट जेनरेशन होंडा सिटी में 1.5 लीटर DOHC VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस इंजन को मॉडिफाई किया गया है। वहीं यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स भी मिलेगा। संभावना है कि इसमें माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर का i-DTEC मोटर मिलेगी, जो सीवीटी के साथ आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई होंडा सिटी का एनवीएच लेवल (नॉयज, वाइब्रेशऩ और हार्शनेस) स्तर मौजूदा सिटी से बेहतर है।

 

 

थाईलैंड में लॉन्च सिटी में टर्बो इंजन

हालांकि थाईलैंड में लॉन्च सिटी में 1.0 लीटर का VTEC टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया हैजो 122 पीएस की पावर देता है। होंडा का दावा है कि नया इंजन पहले के मुकाबले बढ़िया परफॉरमेंस देता है। होंडा का दावा है कि नए इंजन की मोटर 1.8 लीटर यूनिट के बराबर पावर देती है। साथ हीनया टर्बोइंजन 23.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे रहा है।

 

मिल रहा है कि 72 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

हालंकि नई पीढ़ी की होंडा सिटी 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन आता है, जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं यह 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी के साथ आता है। कंपनी पुरानी बीएस6 होंडा सिटी पर जबरदस्त 72 हजार रुपय़े तक का डिस्काउंट भी दे रही है। जिसमें 37 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 35 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी की एक्स-शोरूम कीमत 9.91 लाख रुपये से 14.31 लाख रुपये तक है।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.