Manoj Bajpayee Net Worth: 170 करोड़ की नेटवर्थ होने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इतना पैसा जमा कर…

4

आज तक के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, मनोज से उनकी नेटवर्थ के बारे में पूछा गया था. उन्होंने 170 करोड़ पर कहा, “बाप रे बाप! अलीगढ़ और गली गुलियां करके? बिल्कुल नहीं है पर हां इतना जरूर है भगवान की दया से कि मेरा और मेरी पत्नी का बूढ़ापा अच्छे से गुजर जाएगा और मेरी बेटी सेट हो जाएगी. बिहार के रहने वाले मनोज ने आगे कहा कि वह अभी भी कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स के विपरीत मुंबई के उपनगरों में रहते हैं. उन्होंने कहा, “मैं दक्षिण मुंबई का नहीं हूं, ना बांद्रा का हूं. मैं अभी भी लोखंडवाला, अंधेरी में रहता हूं. मैं हमेशा कहता हूं कि मैं सिनेमा, इस फिल्म इंडस्ट्री के बीच में नहीं हूं. मैंने ये चुना कि मैं फिल्म इंडस्ट्री की बाउंड्री पर बैठा हूं. ये मेरा चुनाव रहा है. पसंद मैंने बनाया है.”

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.