Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी 104वें एपिसोड को कर रहे संबोधित, कहा- संकल्प के सूरज चांद पर भी उगते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 की सफलता की चर्चा करते हुए कहा, 23 अगस्त को भारत ने और भारत के चंद्रयान ने ये साबित कर दिया है कि संकल्प के सूरज चांद पर उगते हैं. मिशन चंद्रयान नए भारत की उस स्प्रीट का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है और हर हाल में जीतना जानता है.