लिव इन पार्टनर के शरीर के छह टुकड़े करने वाला शख्स है कौन ? सात लाख उधार और चाकू से वार, जानें मामला

3

हैदराबाद से एक ऐसी दर्दनाक खबर आ रही है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. यहां एक महिला के शरीर के छह टुकड़े कर दिये गये और शव का सिर मुसी नदी में फेंक दिया गया. मामले को लेकर डीसीपी (साउथ ईस्ट जोन, हैदराबाद) ने बताया कि आरोपी और मृतक एक-दूसरे को पिछले 10 साल से जानते थे. हमें संदेह है कि पुरुष और महिला रिलेशनशिप में थे. 12 मई को दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, इसी दौरान उसने महिला पर चाकू से वार कर दिये जिससे उसकी मौत हो गयी. सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने महिला के शरीर के 6 टुकड़े कर दिये और 16 मई को शव का सिर मुसी नदी में फेंक दिया.

17 मई को अनुराधा का कटा सिर बरामद

आपको बता दें कि दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसी इस घटना के बाद पुलिस सकते में है. पुलिस ने बुधवार को एक महिला की हत्या के आरोप में उसके लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बी चंद्रमोहन (48) के रूप में हुई है जिससे पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गयी है, उसके अनुसार चंद्रमोहन ने अनुराधा रेड्डी (55) की चाकू मारकर हत्या कर दी और इसके बाद शव के टुकड़े कर दिये. पुलिस के अनुसार, 17 मई को अनुराधा का कटा सिर बरामद किया गया.

चंद्रमोहन महिला के साथ था रिलेशनशिप में

पुलिस की जांच से जो बात सामने आयी है उसके अनुसार, अनुराधा चंद्रमोहन के घर के ग्राउंड फ्लोर में रहती थी. चंद्रमोहन उसके साथ रिलेशनशिप में था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने 2018 से अनुराधा से करीब सात लाख रुपये की मोटी रकम उधार ली थी और वह अपने पैसे मांगने के लिए जोर लगा रही थी. इससे नाराज चंद्रमोहन ने 12 मई को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और अपराध को छिपाने के लिए शव के टुकड़े कर दिये. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्लान के अनुसार, आरोपी ने महिला के सीने और पेट पर चाकू से वार किये, जिसके परिणामस्वरूप उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

धड़ से सिर काटकर एक काले पॉलीथिन में डाल दिया

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए प्लान तैयार किया. उसने पत्थर काटने की दो मशीनें खरीदीं और धड़ से सिर काटकर एक काले पॉलीथिन में डाल दिया. पैरों और हाथों को उसने फ्रिज में जबकि धड़ को सूटकेस में रखा. 15 मई को आरोपी ने सिर को ठिकाने लगाने का काम किया. घर में रखे शव के टुकड़ों से दुर्गंध को मिटाने के लिए वह कई तरह के सुगंधित पदार्थ का प्रयोग करता रहा. आरोपी ने मृतका के मोबाइल फोन से उसके परिचितों को मैसेज भी भेजा ताकि उन्हें विश्वास हो जाए कि वह जीवित है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.