LIVE India Coronavirus Updates: अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों से मिले AIIMS के निदेशक डॉ. गुलेरिया

180

गुजरात में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों से मिलकर कोरोना वायरस को लेकर सलाह दी। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले गुजरात में समाने आए हैं। यहां 7000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। गुलेरिया को शुक्रवार रात को अहमदाबाद भेजा गया था। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 3320 मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के 59,662 मामले सामने आए हैं। इनमें से 39,834 एक्टिव केस हैं। 17,846 लोग ठीक हो गए हैं और 1981 लोगों की मौत हो गई है।

09 May,2020
10:32 AM
अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों से मिले AIIMS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया
गुजरात में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों से मिलकर कोरोना वायरस को लेकर सलाह दी। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले गुजरात में समाने आए हैं। यहां7000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। गुलेरिया को शुक्रवार रात को अहमदाबाद भेजा गया था।

May 9, 2020
10:22 AM
सुनसान पड़ीं श्रीनगर में सड़कें
जम्मू-कश्मीर: लॉकडाउन के बीच सुनसान पड़ीं श्रीनगर में सड़कें। सुरक्षा बल सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं। देश में लॉकडाउन 17 मई तक रहेगा।

जम्मू-कश्मीर: लॉकडाउन के बीच श्रीनगर में सड़कें सुनसान। सुरक्षा बल सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं। देश में लॉकडाउन 17 मई तक रहेगा।

10:05 AM
अमित शाह का ममता बनर्जी को पत्र- प्रवासी मजदूरों के घर पहुंचने में राज्य सरकार नहीं कर रही सहयोग
समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य सरकार से प्रवासी मजदूरों के घर पहुंचने में मदद के लिए राज्य सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है।

9, 2020
09:50 AM
स्वास्थ्य मंत्रालय ने संशोधित डिस्चार्ज पॉलिसी जारी की
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों के लिए संशोधित डिस्चार्ज पॉलिसी जारी की।

09:47 AM
भारत में कोरोना से संक्रमित 29.91 फीसद मरीज ठीक हुए
समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार भारत में कोरोना से संक्रमित 29.91 फीसद मरीज ठीक हो गए हैं। शुक्रवार सुबह से अब तक कुल 95 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 37, गुजरात में 24, पश्चिम बंगाल में नौ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में चार, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से तीन और दिल्ली से दो लोगों की मौत हुई हैऔर पंजाब और हरियाणा से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

09:37 AM
राजस्थान में अब तक 3600 से ज्यादा मामलों की पुष्टि
राजस्थान में कोरोना वायरस (COVID-19)के 57 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 3636 हो गई है और 103 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

09:19 AM
उत्तर प्रदेश: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में मजदूरों को खाना पहुंचाने के लिए खाना किया जा रहा तैयार
उत्तर प्रदेश: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में मजदूरों को खाना पहुंचाने के लिए मुरादाबाद में IRCTC की रसोई में खाना तैयार किया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से रसोई में स्टाफ की काफी कमी है इसलिए रेलवे का टिकट चेकिंग स्टाफ, पार्सल स्टाफ भी रसोई में खाना बनाने में मदद कर रहा है।

उत्तर प्रदेश: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में मजदूरों को खाना पहुंचाने के लिए मुरादाबाद में IRCTC की रसोई में खाना तैयार किया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से रसोई में स्टाफ की काफी कमी है इसलिए रेलवे का टिकट चेकिंग स्टाफ, पार्सल स्टाफ भी रसोई में खाना बनाने में मदद कर रहा है।

09:13 AM
महाराष्ट्र में 1900 से ज्यादा मामले, गुजरात में 7000 से ज्यादा और दिल्ली में 6000 से अधिक केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में19,000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। वहीं गुजरात में 7000 से ज्यादा और दिल्ली में 6000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं।

09:10 AM
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 59,662 मामले सामने आए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 59,662 मामले सामने आए हैं। इनमें से 39,834 एक्टिव केस हैं। 17,846 लोग ठीक हो गए हैं और 1981 लोगों की मौत हो गई है।

08:47 AM
उत्तराखंड: क्वारंटाइन किए गए लोगों पर GPS ट्रैकिंग की मदद से निगरानी
उत्तराखंड:देहरादून के IT पार्क स्थित इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल रूम में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर GPS ट्रैकिंग की मदद से निगरानी की जा रही है। शुक्रवार तक यहां करीब 2200 लोग होम क्वारंटाइन किये जा चुके हैं। स्मार्ट​ सिटी द्वारा तैयार एक ऐप की मदद से लोगों पर नज़र रखी जा रही है

उत्तराखंड:देहरादून के ITपार्क स्थित इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल रूम में होम क्वारंटीन किए गए लोगों पर GPS ट्रैकिंग की मदद से निगरानी की जा रही है। शुक्रवार तक यहां करीब 2200लोग होम क्वारंटीन किये जा चुके हैं। स्मार्ट​ सिटी द्वारा तैयार एक ऐप की मदद से लोगों पर नज़र रखी जा रही है

08:33 AM
छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से तीन महीने में 30,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कल पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण आर्थिक संकट को रोकने के लिए राज्य के लिए 3 महीने में 30,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की। उन्होंने पीएम से 30,000 करोड़ रुपये में से 10,000 करोड़ रुपये तुरंत जारी करने का आग्रह किया है।

08:01 AM
धरावी में कोरोना वायरस के 800 से ज्यादा मामले
मुंबई के स्लम धरावी में कोरोना वायरस के 800 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। यहां अब तक 808 मामले सामने आ गए हैं और 26 लोगों की अब तक मौत हो गई है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआइ ने इसकी जानकारी दी है।

07:46 AM
विदेशों में फंसे भारतीयों को लेकर चार विमान वापस आएंगे
कोरोना वायरस के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को लेकर वंदे भारत मिशन के तहत चार विमान भारत आएंगे। ये विमान हैं ढाका से दिल्ली (दोपहर 3:00 बजे),कुवैत से हैदराबाद (पहुंचने का समय शाम 6:30 बजे) मस्कट से कोच्चि (पहुंचने का समय रात में 8.50 बजे) और शारजाह से लखनऊ (पहुंचने का समय 8:50)

 

— ANI (@ANI) May 9, 2020
07:26 AM
महाराष्ट्र:16 मजदूरों के पा​र्थिव शरीर को कल रात मध्य प्रदेश भेजा गया
महाराष्ट्र: औरंगाबाद के पास कल मालगाड़ी चढ़ने से जिन 16 मजदूरों की मौत हो गई थी उनके पा​र्थिव शरीर को कल रात मजदूरों को लेकर मध्य प्रदेश जा रही एक स्पेशल ट्रेन के जरिए भेजा गया।

07:21 AM
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)से 56,342 मामले सामने आए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)से 56,342 मामले सामने आए हैं। इनमें से 37,916 एक्टिव केस हैं। 16,539 लोग ठीक हो गए हैं और 1886 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में लगभग 18,000 मामले सामने आ गए हैं। वहीं गुजरात में 7000 से ज्यादा और दिल्ली में लगभग 6000 मामले सामने आ गए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.