मोबाइल की बैटरी फटने से बच्ची की मौत, जानें क्यों होता है विस्फोट और फोन क्या देता है संकेत

7

केरल के त्रिशूर से एक ऐसी खबर आ रही है जो चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल यदि आपके घर में बच्चे हैं और वो मोबाइल का यूज करते हैं तो खबर पर नजर जरूर दौड़ा लें. त्रिशूर में मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए कथित रूप से उसमें विस्फोट हो जाने से आठ साल की एक लड़की की मौत हो गयी. केरल पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि तिरुविलवमाला में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे आदित्यश्री के मोबाइल फोन में विस्फोट हो गया. इस हादसे में आदित्यश्री की मौत हो गयी. वह करीब के एक विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है.

क्यों फट जाती है मोबाइल की बैटरी जानें

आईटी एक्सपर्ट की मानें तो चार्जिंग के समय मोबाइल के आसपास रेडिएशन हाई रहता है. इस वजह से भी बैटरी गरम हो जाती है. इसलिए यह चार्जिंग के समय बात करने पर ब्लास्ट हो सकता है. कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स की गलतियों की वजह से भी बैटरी ओवरहीट हो जाती है और उसमें विस्फोट हो जाता है. बैटरी के सेल डेड होते रहते हैं जिससे फोन के अंदर के केमिकल में चेंजेस होते हैं और बैटरी में विस्फोट हो जाता है.

इन तीन संकेतों को जरूर जान लें

– फोन की स्क्रीन का ब्लर होना या स्क्रीन में पूरी तरह डार्कनेस आ जाता है तो आप सावधान हो जाएं और इसे तुरंत करीब के मोबाइल रिपेयर के पास ले जाएं.

– फोन बार-बार हैंग होना और प्रोसेसिंग स्लो हो जाना भी एक ऐसा संकेत है जिसके होते ही आपको सावधान हो जाने की जरूरत है.

– बात करते वक्त फोन नॉर्मल से ज्यादा गर्म आपको महसूस हो तो सावधान हो जाएं.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.