Salman Khan Bracelet: सलमान खान के फिरोजा स्टोन ब्रेसलेट के पीछे है शॉकिंग कहानी! जानें किसने किया था गिफ्ट

5

Salman Khan Bracelet: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan) को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. मूवी में भाईजान धमाकेदार एक्शन सीन करते दिख रहे है. इस बीच सलमान को लेकर तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. एक्टर हाथ में एक ब्रेसलेट पहने हमेशा दिखते है. इस ब्रेसलेट में एक फिरोजा स्टोन लगा है. इस ब्रेसलेट को अक्सर पहने दिखते है. इस ब्रेसलेट के पीछे की कहानी आपको बताते है.

इस इंसान ने दिया था सलमान खान को तोहफा

सलमान खान अपने फिरोजा वाले ब्रेसलेट को लकी मानते है. सलमान इसे क्यों पहनते है, इसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया था. एक्टर ने कहा था, मेरे पिता ने हमेशा इसे पहना है और यह उनके हाथ पर कूल लगता था. बच्चे कैसे चीजों से खेलते हैं, मैं उनके ब्रेसलेट से खेलता था. फिर जब मैंने काम करना शुरू किया, तो उन्होंने मुझे बिल्कुल वैसा ब्रेसलेट दिया.

ब्रेसलेट की खासियत

ब्रेसलेट की खासियत के बारे में बताते हुए सलमान खान ने कहा, ‘इससे क्या होता है कि अगर आप पर कोई निगेटिविटी आ रही है, तो पहले यह झेल लेता है. ज्यादा निगेटिविटी होने पर इसमें दरार आ जाती है. उन्होंने कहा था कि ये उनका सातवां पत्थर है. वहीं, उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की मूवी किसी का भाई किसी की जान ने दमदार ओपनिंग की. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, सलमान खान स्टारर इस फिल्म ने धीमी गति से शुरुआत की और कथित तौर पर पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये की कमाई करने की संभावना है.

किसी का भाई किसी की जान हुई लीक

फिल्म किसी का भाई किसी की जान कुछ पोर्टल्स पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD में डाउनलोड के लिए मिल रही है. ऐसे में मूवी पर तगड़ा असर होगा. इसका सीधा -सीधा असर कमाई पर पड़ेगा. वहीं, मूवीज को स्टार्स और क्रिटिक्स अच्छा रिस्पांस दे रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी का भाई किसी की जान 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, जिसमें हर दिन 16,000 से ज्यादा शो होंगे.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.