KKBKKJ BO Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी सलमान खान की फिल्म, 100 करोड़ के लिए करनी होगी इतनी कमाई
KKBKKJ BO Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ फैंस को ईदी दी? फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी ज्यादा क्रेज दिखा. हालांकि अब सिनेमाघरों में दर्शक न के बराबर दिख रहे हैं. धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म सुस्त होती जा रही है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला, भाग्यश्री, शहनाज गिल, विजेंदर सिंह और पलक तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अब फिल्म के पांचवे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.