Karwa Chauth 2023: भोजपुरी के इन गानों के साथ मनाएं करवा चौथ, त्योहार पर लगेगा चार चांद, दिन भी बनेगा खास

7
diya
Bhojpuri Gana

करवा चौथ का त्योहार एक नवंबर को मनाया जाएगा. बिहार के साथ ही देशभर में कई सुहागिन इस त्योहार को मनाती है. भोजपुरी के चाहने वाले दुनियाभर है. इस कारण इस भाषा के कई गाने करवा चौथ को लेकर है.

भोजपुरी गाना

करवाचौथ के करीले त्योहार भी एक अच्छा गाना है. इसे भी आप इस दिन सुन सकते हैं. अंजना सिंह और विराज भट्ट इस गाने में नजर आ रहे हैं और यह गाना फिल्म त्रिशुल का है.

karwa
भोजपुरी

बदरी से छेड़ताटे चांद अंजना सिंह का एक सुंदर गाना है. इसे दो करोड़ से अधिक लोगों ने यूट्यूब पर देखा है. करोड़ों लोगों को यह गाना खूब पसंद आया है.

मोनालिसा

सईया खातिर निर्जला उपवास मोनालिसा और रानी चटर्जी का बेहद अच्छा गाना है. इस गाने को काफी लोगों ने लाइक और शेयर किया है. साथ ही कई लोगों ने इस गाने पर अच्छे कमेंट किए है. बता दें कि दोनों ही अभिनेत्रियों को लोग देखना खूब पसंद करते हैं.

89972ae8 ac01 4272 a034 3b921edfb303
करवा चौथ

भोजपुरी गाने करवा चौथ के त्योहार को खास बना देते है. इन गानों के साथ यह दिन यादगार बन जाता है. साथ ही त्योहार पर चार चांद भी लग जाता है.

पूजा

कबहु ना साथ छूटे बलम के भी काफी मजेदार गाना है. आठ साल पुराने इस गाने को लोग आज भी खूब पसंद करते हैं. यूट्यूब पर इस गाने को अब- तक नौ करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है.

paani
पानी

निशा उपाध्याय और मोहन सिंह का गाना साजन की सुहागन इस त्योहार को और अच्छा बना देता है. यह गाना साल 2022 में आया था. इस गाने को लोग काफी पसंद भी करते है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.