Karnataka Election: कर्नाटक दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, कहा- बसवा ने देश-दुनिया को दिखाया लोकतंत्र का रास्ता
Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) को लेकर सियासी दल रेस में आ गये हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंच चुके हैं. आज यानी रविवार को राहुल गांधी कर्नाटक के बागलकोट में बसव जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के सामने सच बोलना आसान काम नहीं है. उन्होंने कहा कि आज हम बसवेश्वर जी के सामने फूल रख रहे हैं, राहुल ने कहा कि लेकिन जब ये जिंदा थे तब इन्हें डराया गया होगा, धमकाया गया होगा, इन पर आक्रमण हुए होंगे लेकिन वे पीछे नहीं हटे, सच्चाई का रास्ता इन्होंने नहीं छोड़ा. इसीलिए आज हम उनके सामने फूल रखे हैं. राहुल ने कहा कि जो डर जाता है उसके सामने फूल कोई नहीं रखता.