कर्नाटक चुनाव: भाजपा मुस्लिम आरक्षण पर लेगी बड़ा फैसला ? BJP के घोषणा पत्र में क्या होगा खास
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनावी अखाड़े में सोमवार को यानी आज भाजपा अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है. जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे बेंगलुरु में पार्टी दफ्तर में घोषणापत्र भाजपा की ओर से जारी किया जाएगा. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा मौजूद रहेंगे.
भाजपा इसे विजन डॉक्यूमेंट बता रही है जिसकी थीम होगी प्रजा ध्वनि यानी जनता की आवाज…भाजपा के घोषणापत्र में 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके दो प्रतिशत लिंगायत और 2 फीसदी वोक्कालिंगा में बांटने के बोम्मई सरकार के फैसले का उल्लेख भी होगा. भाजपा विजन डॉक्यूमेंट में यह कहा जा सकता है कि यदि जरूरत पड़ी तो विधानसभा के जरिए इसे कानूनी रूप दिया जाएगा.
जद(एस) के घोषणापत्र में खास क्या
पिछले दिनों जनता दल (सेक्युलर) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया, जिसमें मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण बहाल करने का वादा किया गया है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र को ‘‘जनता प्रणालिका’’ (जन घोषणापत्र) का नाम दिया है. जद (एस) ने नंदिनी ब्रांड को बचाने के लिए अमूल को राज्य से ‘‘बाहर निकालने’’ समेत अन्य वादे किये हैं. पार्टी ने निजी क्षेत्र में कन्नाडिगों के लिए नौकरियों को आरक्षित करने वाला कानून लाने का आश्वासन दिया है, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मुफ्त उच्च शिक्षा प्रदान करने का भी वादा किया गया है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए ‘आप’ के घोषणापत्र में क्या
आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले दिनों कर्नाटक चुनाव के लिए 10 गारंटी देते हुए अपना घोषणापत्र जारी किया. ‘आप’ के घोषणापत्र में प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली, नौकरियों में स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत आरक्षण और सत्ता में आने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण शामिल है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने यह भी वादा किया कि वह हर साल दो लाख नौकरियां सृजित करेगी और सभी खाली पदों को भरेगी, अनुबंधित कर्मचारियों के नियमितीकरण को प्राथमिकता दी जाएगी.
भाषा इनपुट के साथ