Kangana Ranaut ने मेयर के ‘दो टके के लोग’ वाले बयान का ऐसे दिया जवाब, जानें- क्या कहा?

104


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के घर पर बीएमसी की ओर से की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दुर्भावनापूर्ण माना है। हाईकोर्ट ने बीएमसी के नोटिसों को खारिज करते हुए एक्ट्रेस को मुआवज़ा दिलवाने के लिए नुक़सान का आंकलन करवाने के निर्देश भी दिए हैं। इसे कंगना रनोट की जीत के रुप में देखा जा रहा है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर हाईकोर्ट के फैसले की चर्चा हो रही है। इसी बीच, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का एक बयान आया है, जिसके बाद से मामला फिर गरमा गया है और अब एक्ट्रेस ने इसका जवाब दिया है।

दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस मामले पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का बयान सामने आया। अपने बयान में किशोरी पेडनेकर ने एक्ट्रेस के लिए ‘दो टक्के के लोग’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। इसके बाद उनके बयान की आलोचना हो रही है। मेयर ने कहा था, ‘हम लोग भी हैरान हुए हैं। एक अभिनेत्री जो रहती हिमाचल में है और हमारी मुंबई को पीओके कहती हैं। जो दो टके के लोग अदालत को भी राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं वो गलत हैं। क्योंकि ये मामला बदले का नहीं है।’

इस पर अब एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने मेयर किशोरी के बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मैंने कुछ महीनों में महाराष्ट्र सरकार से इतने लीगल केस, गालियां, बेइज्जती झेली हैं कि बॉलिवुड माफिया और आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन जैसे लोग भले लगने लगे हैं… पता नहीं मुझमें ऐसा क्या है जो लोगों को इतना परेशान कर देता है।’

इससे पहले एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा था- जब कोई सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है, तो यह उसकी अपनी जीत नहीं, बल्कि यह प्रजातंत्र की जीत है। उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे साहस दिया और उनका भी शुक्रिया, जो मेरा सपना टूटने पर हंसे थे। आप लोग विलेन बने, इसलिए मैं हीरो बन सकी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.