जी-20 समिट में शामिल होने भारत आएंगे जो बाइडेन, व्हाइट हाउस ने बताया- टेस्ट नेगेटिव
भारत जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयार है. आगामी 9-10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे. बीते दिनों यह खबर सामने आई कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी गुरुवार यानी 7 सितंबर को सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे. लेकिन, खबरें ऐसी भी बाद में निकलकर सामने आई कि जो बाइडेन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है. इसके बाद उनके आने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अब व्हाइट हाउस ने एक जानकारी देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आगमन पर स्पष्टता दे दी है.