तमिलनाडु: मंत्री सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर IT Raid, करूर में अधिकारियों से भिड़े DMK कार्यकर्ता
IT Raid: करूर जिले में से बड़ी खबर है. दरअसल तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी के भाई अशोक के परिसरों की तलाशी लेने आए आईटी अधिकारियों और डीएमके कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर रेड की है. मंत्री सेंथिल बालाजी के साथ कथित संबंध रखने वाले विभिन्न सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों में लगभग 40 ठिकानों पर आईटी छापे की टीम रेड कर रही है. चेन्नई, करूर समेत अन्य जगहों पर छापेमारी जारी है.
#WATCH | Clash breaks out between DMK workers and IT officials, who came to search the premises of Tamil Nadu Minister Senthil Balaji’s brother Ashok, in Karur district. pic.twitter.com/D07qHz86c3
— ANI (@ANI) May 26, 2023
मंत्री के ठिकानों पर आयकर छापे: बता दें, आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों में छापे मारे हैं. मंत्री से कथित तौर पर जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर रेड हो रही है. आईटी की टीम कागजातों की खंगाल रही है. चेन्नई, करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है.