तमिलनाडु: मंत्री सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर IT Raid, करूर में अधिकारियों से भिड़े DMK कार्यकर्ता

41

IT Raid: करूर जिले में से बड़ी खबर है. दरअसल तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी के भाई अशोक के परिसरों की तलाशी लेने आए आईटी अधिकारियों और डीएमके कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर रेड की है. मंत्री सेंथिल बालाजी के साथ कथित संबंध रखने वाले विभिन्न सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों में लगभग 40 ठिकानों पर आईटी छापे की टीम रेड कर रही है. चेन्नई, करूर समेत अन्य जगहों पर छापेमारी जारी है.

मंत्री के ठिकानों पर आयकर छापे: बता दें, आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों में छापे मारे हैं. मंत्री से कथित तौर पर जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर रेड हो रही है. आईटी की टीम कागजातों की खंगाल रही है. चेन्नई, करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.