IPL 2023: मैच के दौरान अचानक बजने लगा भोजपुरी गाना, खेसारी के साथ हार्दिक पांड्या भी झूमे, वीडियो वायरल

7

IPL 2023: देशभर में फिलहाल IPL की धूम है. भारत में लोग क्रिकेट का मैच देखना खूब पसंद भी करते है. इसी बीच लखनऊ के इटावा स्टेडियम में मैच के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में अचानक भोजपुरी गाना बजने लगा. इसके बाद खेसारी लाल यादव के साथ हार्दिक पांड्या भी गाने पर झूमते नजर आए. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव ने लखनऊ टीम के प्रमोशन में एक गाने बनाया है. गाने के रिलीज होने के साथ ही यह वायरल भी हो गया है. आपको बता दें कि मात्र 24 घंटे में ही गाने को 24 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. खेसारी के प्रशंसकों को यह गाना खूब पसंद आ रहा है.

गाने पर खेसारी ने दी लाइव परफार्मेंस

खेसारी लाल यादव नया गाना लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के लिए बनाया है. इस टीम के कप्तान केएल राहुल है. खेसारी के फैन लगातार इस गाने पर बढ़िया कमेंट कर रहे है. इस गाने को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि यूपी बिहार की जुबान भोजपुरी को इस बार आईपीएल में एक सम्मान मिला है. ऐसे में अपनी टीम के लिए एक गाना तो बनता था. वहीं, इस गाने पर खेसारी ने स्टेडियम में लाइव परफार्मेंस दी. इस दौरान मैदान में दर्शक भी झूमते दिखे. साथ ही खिलाड़ियों ने भी इस गाने को खूब एन्जॉय किया है.

हार्दिक पांड्या भी गाने पर झूमे

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस गाने पर झूमते नजर आए. इस बारे में हार्दिक ने कहा कि वह खेसारी को ज्यादा नहीं जानते है, लेकिन उनके कुछ गाने जरूर सुने है. उन्होंने यह भी कहा कि इतने बड़े मंच पर भोजपुरी को सम्मान मिलने से उन्हें खुशी मिली है. वहीं, खेसारी का नया गाना तो ट्रेंड कर रहा है.

Published By: Sakshi Shiva

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.