Indian Railway Updates: यात्रियों को नहीं होगी परेशानी! रेलवे चला रहा है समर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें डिटेल्स
Indian Railway Updates : यदि आप इन गर्मियों में दक्षिण भारत घूमने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…गर्मी के दिनों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए दक्षिण रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. इस ट्रेन के पटरी पर दौड़ने से यात्रियों को परेशानी से मुक्ति मिलेगी. आइए नजर डालते हैं इन ट्रेनों पर…
–ट्रेन नंबर 06021 तांबरम- तिरुनेलवेली स्पेशल फेयर समर स्पेशल 27 अप्रैल, 4, 11, 18, 25 मई (गुरुवार) को रात 9 बजे तांबरम से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9 बजे तिरुनेलवेली जंक्शन पहुंचेगी.
-ट्रेन नंबर 06012 नागरकोइल – तांबरम सुपरफास्ट स्पेशल फेयर समर स्पेशल 23 अप्रैल, 30 अप्रैल, 7 मई, 14, 21, 28 जून, 4, 11, 18, 25 और 2 जुलाई (रविवार) को नागरकोइल से शाम 4.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 4.10 बजे तांबरम पहुंचेगी.
-ट्रेन नंबर 06011 तांबरम-नागरकोइल सुपरफास्ट समर स्पेशल 24 अप्रैल, 1 मई, 8, 15, 22, 29 जून, 5, 12, 19, 26 और 3 जुलाई (सोमवार) को तांबरम से सुबह 8.15 बजे छूटेगी और अगले दिन नागरकोइल 8.55 शाम को पहुंचेगी.
-ट्रेन नंबर 06022 तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर स्पेशल फेयर समर स्पेशल 28 अप्रैल, 5 मई, 12, 19, 26 (शुक्रवार) को दोपहर 1 बजे तिरुनेलवेली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3.20 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी.
-ट्रेन नंबर 06044 तिरुवनंतपुरम-चेन्नई एग्मोर स्पेशल फेयर समर स्पेशल 3 मई, 10, 17, 24, 31 जून, 7, 14, 21, 28 (बुधवार) को तिरुवनंतपुरम से शाम 7.40 बजे रवाना होगी और चेन्नई एग्मोर दोपहर 12.45 बजे पहुंचेगी.
-ट्रेन नंबर 06043 चेन्नई एगमोर-तिरुवनंतपुरम सुपर-फास्ट स्पेशल फेयर समर स्पेशल 4, 11, 18, 25 जून, 1, 8, 15, 22 और 29 जून (गुरुवार) को चेन्नई एग्मोर से दोपहर 2.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.45 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी.
-ट्रेन नंबर 06031 तांबरम-तिरुनेलवेली समर स्पेशल 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24 मई (बुधवार) को रात 10.30 बजे तांबरम से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.15 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी.
-ट्रेन नंबर 06032 तिरुनेलवेली – तांबरम विशेष समर स्पेशल 27 अप्रैल, 4, 11, 18 और 25 मई (गुरुवार) को दोपहर 1.15 बजे तिरुनेलवेली से रवाना होगी और अगले दिन 2.50 बजे तांबरम पहुंचेगी.
-ट्रेन नंबर 06039 तांबरम-नागरकोइल सुपरफास्ट स्पेशल फेयर समर स्पेशल 21 अप्रैल, 28 अप्रैल, 5,12,19 और 26 मई (शुक्रवार) को शाम 7.30 बजे तांबरम से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.10 बजे नागरकोइल पहुंचेगी.
-ट्रेन नंबर 06040 नागरकोइल – तांबरम सुपरफास्ट विशेष समर स्पेशल 22 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6, 13, 20 और 27 मई (शनिवार) को नागरकोइल से शाम 4.15 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 4.10 बजे तांबरम पहुंचेगी.