चीन और पाकिस्तान की खैर नहीं, हमले के मंसूबों की जल समाधि बना देगा Mahendragiri

6

Mahendragiri Launched: भारतीय नौसेना के नवीनतम युद्धपोत महेंद्रगिरि (Mahendragiri) को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ ने मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में लॉन्च किया गया. लॉन्च किए जाने के बाद अधिकारियों ने बताया कि, यह प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट 17A का सातवां वॉर शिप है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 अगस्त को जीआरएसई में प्रोजेक्ट 17A के छठे वॉर शिप विंध्यगिरि को लॉन्च किया था. जानकारी के लिए बता दें प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट्स प्रोजेक्ट 17 (शिवालिक क्लास) फ्रिगेट्स का अनुवर्ती है, जिसमें बेहतर स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार और सेंसर और प्लेटफ़ॉर्म प्रबंधन सिस्टम हैं. प्रोजेक्ट 17A के तहत पिछले पांच वॉर शिप 2019 और 22 के बीच लॉन्च किए गए थे.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.