पाकिस्तान और चीन की हर चाल भारत करेगा फेल! जानें कैसे काम करेगा LR-SAM System

7

कैसे काम करेगा ये

जैसे ही रडार को रॉकेट का पता चलेगा, तो सिस्टम जानकारी जुटाने में लग जाएगा कि रॉकेट किसी आबादी वाली इलाके की ओर जा रहा है या नहीं. यदि ऐसा होता है तो सिस्टम मिसाइल लॉन्च करता है और रॉकेट को तबाह कर देता है जिससे आबादी वाले इलाके को नुकसान ना पहुंचे. रिपोर्ट की मानें तो, इस सिस्टम के द्वारा दुश्मन को मार गिराए जाने की संभावनाएं 80 फीसदी तक होंगी. वहीं, यदि लगातार फायर किया गया, तो ये संभावनाएं बढ़कर 90 प्रतिशत तक पहुंच जाएंगी. DRDO की ओर से कहा गया है कि LR-SAM सिस्टम लो रडार क्रॉस सेक्शन वाले हाई स्पीड टारगेट्स के खिलाफ ज्यादा असरदार साबित होगा. ये कई संवेदनशील इलाकों को हवाई सुरक्षा प्रदान करेंगे.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.