G20: ‘रक्षा सहयोग को भारत-फ्रांस करेंगे और विकसित’, बोले PM मोदी- राष्ट्रपति मैक्रों के साथ हुई सार्थक बैठक
G-20 Summit: भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का आज यानी रविवार को समापन हो गया. कई विदेशी मेहमान अपने देश लौट चुके हैं, कई लौटने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में सम्मेलन में हिस्सा लेने आये फ्रांस के राष्ट्रपति में आयोजन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत ने जी 20 अध्यक्ष के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया है.वहीं, जी 20 सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से द्विपक्षीय वार्ता की. इधर, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर मुलाकात के बाद लिखा है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन के समय बहुत ही सार्थक बैठक हुई. पीएम मोदी ने कहा कि हमने कई विषयों पर चर्चा की और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि भारत-फ्रांस संबंध प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए.