हिंदू कालेज में हिंदी साहित्य सभा : पत्रकार और लेखक प्रियदर्शन ने कहा- असंभव को भी संभव बनाता है साहित्य
इससे पहले हिंदी विभाग की प्रभारी प्रोफेसर रचना सिंह ने हिंदी साहित्य सभा की गठित नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की. इस बार आकाश मिश्र को अध्यक्ष, अंशुल वर्मा को उपाध्यक्ष, मधुलिका सिंह को संयोजक, बलराम पटेल को मीडिया प्रभारी, शिवम् मिश्रा को कोषाध्यक्ष, अनिल आंबेडकर को सचिव तथा रक्षित कपूर को सह सचिव निर्वाचित किया गया है. प्रियदर्शन का स्वागत विभाग के शिक्षक डॉ पल्लव ने किया तथा अंत में डॉ अरविंद कुमार सम्बल ने आभार ज्ञापित किया. आयोजन में विभाग के शिक्षक डॉ अभय रंजन, नौशाद अली, डॉ नीलम सिंह और डॉ साक्षी यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे. उक्त जानकारी हिंदू काॅलेज दिल्ली के हिंदी साहित्य सभा के आकाश मिश्रा ने दी.