Coronavirus: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का अलर्ट, इस राज्य में बढ़ सकते हैं संक्रमण के मामले
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 993 नये मामले सामने आये, पांच मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 993 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गई. बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,60,499 हो गई, जबकि संक्रमण से पांच लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,497 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,970 हो गयी है. इससे पहले, बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,113 नये मामले सामने आए थे जबकि तीन मरीजों की मौत हुई थी.