Vande Bharat: पीएम मोदी इस दिन करेंगे गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन, जानें किराया और रूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने वाले हैं. नयी वंदे भारत ट्रेन गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी. उत्तरी सीमांत रेलवे, कटिहार डिवीजन के एडीआरएम संजय चिलवारवार ने बताया, प्रधान मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे.
गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज
गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन पांच स्टेशनों पर रुकेगी. ये स्टेशन न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या पर रुकेगी. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी.
गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग
गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन जलपाईगुड़ी से सुबह 6:10 बजे रवाना होगी. फिर 7:56 बजे न्यू अलीपुरद्वार पहुंचेगी. 8:50 बजे कोकराझार और 9:36 बजे ट्रेन न्यू बोंगाईगांव पहुंचेगी. 11:45 बजे कामाख्या और आखिर में ट्रेन 12 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.
Siliguri, West Bengal | Guwahati-New Jalpaiguri Vande Bharat Express train will be tentatively inaugurated on 25th May by the Prime Minister through video conferencing: Sanjay Chilwarwar, ADRM, Katihar Division, Northern Frontier Railway pic.twitter.com/kmVM4XzSXg
— ANI (@ANI) May 21, 2023
ओडिशा को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी मिल सकती है
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ओडिशा को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस भी मिल सकती है. ओडिशा में पहली सेमी-हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 मई को पुरी-हावड़ा मार्ग पर वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाई. उस मौके पर वैष्णव ने कहा था कि रेलवे, ओडिशा में वंदे मेट्रो शुरू करने की भी योजना बना रहा है. उन्होंने कहा, ओडिशा में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पुरी-भुवनेश्वर-कटक-आंगुल-राउरकेला मार्ग पर चल सकती है.
अबतक देश में 17 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है
गौरतलब है कि देशभर में इस समय 17 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से पूरी के बीच चलायी गयी.
वंदे भारत ट्रेन की खासियत
स्वदेशी में डिजाइन वंदे भारत एक्सप्रेस उत्कृष्ट यात्रा सुविधाओं से लैस है. यह ट्रेन कवच (टक्कर-रोधी प्रणाली) एवं अत्याधुनिक आग नियंत्रण प्रणाली से युक्त है. इससे पर्यटन को बढ़ावा और आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. इसकी अन्य खासियत ये हैं.
-
वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन है. महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता इस ट्रेन में है.
-
ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं
-
ट्रेन में स्लाइडिंग फुट स्टेप्स के साथ स्वचालित दरवाजे हैं.
-
वंदे भारत ट्रेन की कुर्सी को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है.
-
ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट हैं.
-
पावर बैकअप का इंतजाम है.
-
यह ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है.
-
नयी वंदे भारत एक्सप्रेस में 2 कोच ऐसे हैं, जिससे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकती है.
-
इस ट्रेन के डिब्बों में सीसीटीवी और गार्ड व चालकों से बात करने की सुविधा है.
-
किसी भी आपात स्थिति में ट्रेन को एक बटन दबाकर रोका जा सकता है.
-
इसमें टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो वैक्यूम शौचालय भी है.
-
सूचना व मनोरंजन के लिए प्रत्येक कोच में ‘यात्री सूचना और मनोरंजन प्रणाली’ (पैसेंजर इन्फॉर्मेशन एंड इन्फोटनमेंट सिस्टम) लगी हुई है.
-
इसके अलावा, दिव्यांगजनों के अनुकूल शौचालय, सीट हैंडल और ब्रेल लिपि में सीट नंबर भी हैं.