तकनीकी खराबी के बाद इंडिगो प्लेन को मोड़ा गया गुवाहाटी एयरपोर्ट, बीजेपी नेता समेत 150 लोग विमान में थे सवार

7

असम में गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि विमान में आयी तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को गुवाहीटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल पर लैंड कराया गया. इंडिगो की इस विमान में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, बीजेपी के दो विधायक प्रशांत फूकन और तेराश गोवाला समेत 150 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे. बता दें, उड़ान भरने के साथ ही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

तकनीकी कारणों से करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस के विमान ने गुवाहाटी से आज यानी रविवार को टेक-ऑफ किया. जिसके बाद करीब 20 मिनट हवा में उड़ने के बाद विमान में कुछ तकनीकी समस्या दिखाई दी. विमान में खराबी को देखते हुए फ्लाइट को गुवाहाटी ले जाया गया. वहीं, एयरलाइंस ने कहा है कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. फ्लाइट में सवार बीजेपी नेता प्रशांत फूकन ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को आपात लैंडिंग कराई गई.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.