Gujarat के सीएम भूपेंद्र पटेल के कार्यक्रम में अधिकारी को झपकी लेना पड़ा भारी, सस्पेंड

8

Gujarat: कच्छ जिले में भुज नगरपालिका के मुख्य अधिकारी को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम के दौरान झपकी लेने के कारण तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि जिगर पटेल को राज्य के शहरी विकास और शहरी आवास विभाग द्वारा कल शाम को निलंबित कर दिया गया. भुज के कार्यक्रम में पटेल सोते हुए दिखे थे. पटेल के सोने का फुटेज सामने आया था.

आचरण और चूक के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई

मामले पर बात करते हुए अधिकारी ने बताया कि- घोर लापरवाही और कर्तव्य के प्रति समर्पण की कमी के लिए उन्हें सस्पेंड करने का आदेश गुजरात सिविल सेवा अनुशासन और अपील नियमावली, 1971 के नियम 5 (1) (A) के तहत जारी किया गया. उनके आचरण और चूक के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई.

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कच्छ में भूकंप प्रभावित लगभग 14,000 लोगों के पुनर्वास के लिए आवास के स्वामित्व के डॉक्युमेंट वितरित किए. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था, (2001 के) भूकंप के बाद बहुत बड़े पैमाने पर प्रभावित लोगों का पुनर्वास किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी का भी कच्छ से गहरा लगाव है उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में कच्छ अनेक कठिनाइयों से निकलकर विकास पथ में अग्रणी बना है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.