Google Pay अब छोटे व्यापारियों को देगा लोन, झट से खाते में आ जाएगा पैसा, जानें पूरा प्रोसेस
फ्रॉड से बचाएगा गूगल का DigiKavach
गूगल के द्वारा व्यापारियों और छोटे दुकानदारों की सुविधा और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है. इसके तहत, गूगल AI की मदद से Google Merchant Center Next एक मर्चेंट के प्रोडक्ट फीड को उसकी वेबसाइट से डिटेक्ट कर के ऑटोमेटिक तरीके से पॉपुलेट करेगा. इसमें सेलर के पास पूरी सुविधा होगी कि वो फीड में क्या शामिल करें और क्या नहीं. इसके साथ ही, DigiKavach के जरिए गूगल फाइनेंशियल स्कैम और फ्रॉड से सुरक्षा के लिए काम कर रहा है. गूगल इंडिया के अनुसार, गूगल पे ने अभी तक करीब 12 हजार करोड़ रुपये के स्कैम को होने से रोका है. इसके साथ ही, करीब 3500 संदिग्ध लोन ऐप्स को ब्लॉक कराने की दिशा में अहम कदम उठाया है.