Gold Futures Price: सोने की घरेलू और वैश्विक वायदा कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या चल रहा है भाव.

194

नई दिल्ली सप्ताह के पहले कारोबारी दिन वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच जून 2020 के सोने की वायदा कीमत 0.22 फीसद या 100 रुपये की गिरावट के साथ 45,712 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा सोमवार सुबह एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव 0.26 फीसद या 122 रुपये की गिरावट के साथ 45,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो यहां भी सोने की वायदा कीमत में सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.36 फीसद या 6.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1707.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हालांकि, सोने की वैश्विक हाजिर कीमत में बढ़त देखने को मिली। यह 0.22 फीसद या 3.79 डॉलर की बढ़त के साथ 1,706.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

वहीं, चांदी की वायदा कीमतों में सोमवार सुबह बढ़त देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोमवार सुबह तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.50 फीसद या 217 रुपये की बढ़त के साथ 43,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोमवार सुबह चांदी के वायदा और हाजिर भाव में बढ़त देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार,चांदी का वैश्विक हाजिर भाव सोमवार सुबह 0.53 फीसद या 0.08 डॉलर की बढ़त के साथ 15.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। उधर चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोमवार सुबह 0.52 फीसद या 0.08 डॉलर की बढ़त के साथ 15.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अन्य कीमती धातुओं की बात करें, तो सोमवार सुबह प्लेटीनम का हाजिर भाव 0.52 फीसद या 4.02 डॉलर की बढ़त के साथ 775.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पेलैडियम की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 2.14 फीसद या 40.44 डॉलर की बढ़त के साथ 1932.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.