Gold-Silver Price: महानवमी पर सोने-चांदी की कीमत पर लगी लगाम, आज खरीदारी का बड़ा मौका, जानें क्या है भाव
Gold-Silver Price Today: नवरात्र के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. शास्त्रों में सोने के मां लक्ष्मी के रुप में देखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि आज के सोना की खरीदारी आपके धन-संपदा में बरकत ला सकती है. अच्छी बात ये है कि इस शुभ संयोग में सोने की कीमतों पर लगाम लगी हुई है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत सोमवार को शुरुआती कारोबार में अपरिवर्तित रही, दस ग्राम कीमती धातु 61,750 रुपये में बिकी. साथ ही, चांदी की कीमत भी अपरिवर्तित रही, एक किलोग्राम कीमती धातु 75,300 रुपये पर बिकी. 22 कैरेट सोने की कीमत स्थिर रही. आज सोना 56,600 रुपये पर प्रति दस ग्राम की दस से बिका. मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के अनुरूप 61,750 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 61,900 रुपये, बेंगलुरु में 61,750 रुपये और चेन्नई में 61,850 रुपये है. वहीं, मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 56,600 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 22 कैरेट सोना 56,750 रुपये, बेंगलुरु में 56,600 रुपये और चेन्नई में 56,700 रुपये पर बिक रहा है.