Gold-Silver Price: धनतेरस से पहले महंगा होने लगा सोना, चांदी की कीमत में भी आयी तेजी, जानें आज का भाव
Gold-Silver Price Today: धनतेरस में अब केवल आठ दिन ही बचे हैं. ऐसे में लोग खुलकर अपने सोने के बुकिंग करा रहा है. पिछले दो दिन भाव में कटौती से लोगों को थोड़ी राहत मिली. मगर, आज फिर सोने ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगले सात से आठ दिनों में 22 कैरेट सोने की कीमत एक बार फिर से 62 हजार के पार पहुंचने वाली है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट सोने की कीमत 110 रुपये उछल गई, इसके बाद दस ग्राम सोने की कीमत 61,640 रुपये तक पहुंच गयी. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इसके दस ग्राम की कीमत 56,500 रुपये तक पहुंच गयी. मुंबई में आज दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर 61,640 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 61,790 रुपये, बेंगलुरु में 61,640 रुपये और चेन्नई में 62,130 रुपये है. मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 56,500 रुपये है. वहीं, दिल्ली में दस ग्राम 22 कैरेट सोना 56,650 रुपये, बेंगलुरु में 56,500 रुपये और चेन्नई में 56,950 रुपये पर बिक रहा है. चांदी की कीमत में 700 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई, एक किलोग्राम कीमती धातु 74,800 रुपये पर बिकी.