Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप लेने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने नहीं छोड़ा शो का साथ, बोली- हमें मेकर्स से…

7

‘गुम है किसी के प्यार में’ से इस किरदार का नहीं कटा पत्ता

‘गुम है किसी के प्यार में’ भारती पाटिल विराट की मां अश्विनी का किरदार निभाती थी. अब वो सवी की दादी है जो उसपर खूब सारा प्यार लुटाती है. अश्विनी का किरदार हमेशा से दर्शकों ने पसंद किया. शो में लीप आने के बाद भी वो इसका हिस्सा बनी रही, इसपर टेलीचक्कर से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, मेरा विचार था कि लीप के बाद मेरे, किशोरी शहाणे और शैलेश दातार के अलावा पिछले कलाकारों में से कोई भी वहां नहीं था. इसलिए, मैंने सोचा कि शो को जारी रखने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि मैं शुरुआत से ही इसका हिस्सा रहा हूं और बने रहना मेरी जिम्मेदारी है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.