G20 Summit: इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर न जाने की अपील.. मंत्री आतिशी ने कहा- स्वागत के लिए हम तैयार
इन चीजों की डिलीवरी की होगी अनुमति
विशेष पुलिस आयुक्त यादव ने यह भी कहा कि आवश्यक वस्तुओं की ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति तो होगी, लेकिन खाद्य वितरण सेवाएं नई दिल्ली जिले में उपलब्ध नहीं रहेंगी. उन्होंने कहा, जी 20 की कवरेज के लिए जिन मीडिया कर्मी को पास जारी किए गए हैं वे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एकत्र होंगे और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा. मीडिया वाहनों को नई दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यादव ने बताया कि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मैप माय इंडिया ऐप का उपयोग करें.
भाषा इनपुट से साभार