Matthew Perry Death: Friends के ‘चैंडलर’ मैथ्यू पेरी का 54 साल की उम्र में निधन, घर में मिली एक्टर की बॉडी

2

Matthew Perry Death: मशहूर टेलीविजन धारावाहिक ‘‘फ्रेंड्स’’ में चैंडलर बिंग की भूमिका निभाकर अंतरराष्ट्रीय ख्याति हासिल करने वाले अभिनेता मैथ्यू पेरी का निधन हो गया है. वह 54 वर्ष के थे. ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ और सिलेब्रिटी वेबसाइट ‘टीएमजेड’ के अनुसार, एमी पुरस्कार के लिए नामांकित अभिनेता लॉस एंजिलिस में अपने घर में शनिवार को मृत पाए गए. दोनों समाचार संगठनों ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से पेरी के निधन की जानकारी दी.

‘फ्रेंड्स’’ में मैथ्यू पेरी ने निभाया था चैंडलर की भूमिका

मैथ्यू पेरी के प्रचारक और अन्य प्रतिनिधियों ने अभी अभिनेता के निधन की खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की है. ‘‘फ्रेंड्स’’ के 10 सीजन में पेरी के अभिनय ने उन्हें हॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक बना दिया था. चैंडलर की भूमिका में उन्होंने जॉय और रॉस के एक व्यंग्यात्मक लेकिन असुरक्षित और मानसिक रूप से परेशान ‘रूममेट’ की भूमिका निभायी थी.

‘फ्रेंड्स’’ के लिए मैथ्यू पेरी ने हासिल की थी लोकप्रियता

सीरीज ‘‘फ्रेंड्स’’ टेलीविजन के सबसे हिट धारावाहिकों में से एक थी और युवाओं ने इसे काफी पसंद किया था. यह सीरीज 1994 से 2004 तक प्रसारित की गयी थी. मैथ्यू पेरी को ‘‘फ्रेंड्स’’ में उनकी भूमिका के लिए एमी पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया गया था.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.