भारत मंडपम में बिहारी और झारखंडी कला-संस्कृति से रू-ब-रू होंगे विदेशी मेहमान, क्राफ्ट मार्केट की तस्वीरें

4
craft market 2
क्रॉफ्ट बाजार

यहां मिलने वाली हर चीज अपने आप में भारतीय संस्कृति और कला को प्रदर्शित कर रही है. क्राफ्ट मार्केट में बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों की हस्त कला का प्रदर्शन किया गया है.

क्रॉफ्ट बाजार

भारत मंडपम में बिहारी संस्कृति से विदेशी मेहमानों को रू-ब-रू कराने के लिए बिहार सरकार और उद्योग विभाग द्वारा क्रॉफ्ट बाजार में बिहार के हस्तशिल्प को प्रदर्शित किया गया है.

craft market 5
क्रॉफ्ट बाजार

इसमें मधुबनी पेंटिंग्स, भागलपुरी सिल्क, टिकुली, मंजुषा और सिक्की आर्ट्स के उत्पादों को यहां पर मेहमानों के लिए प्रदर्शित किया गया है.

क्रॉफ्ट बाजार

बिहार की इन कलाओं को आधुनिक परिधान में आधुनिक तरीकों से सजाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग बिहारी कला को समझ सके और बिहार की कला संस्कृति विदेशों में भी प्रसिद्ध हो सके.

craft market 7
क्रॉफ्ट बाजार

इस बाबत बिहार के दिल्ली में रेजीडेंट कमिश्नर कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार का एक गौरवशाली अतीत रहा है और इस स्टॉल के माध्यम से हमने मेहमानों के लिए बिहार के समृद्ध कला और संस्कृति को प्रस्तुत किया गया है.

क्रॉफ्ट बाजार

उम्मीद है कि इस पहल से मेहमान बिहार की संस्कृति से रू-ब-रू हो सकेंगे और राज्य की कला और संस्कृति विदेशों में आकर्षण का केंद्र बन पायेगी.

craft market 11
क्रॉफ्ट बाजार

भारत मंडपम में क्रॉफ्ट्स बाजार हॉल नंबर 3 में बनाया गया है. इसका फोकस देश की संस्कृति को दर्शाते हुए हर राज्य के खास उत्पादों का मेहमानों के आगे प्रदर्शन करना है.

क्रॉफ्ट बाजार

क्रॉफ्ट बाजार में एक से बढ़कर एक साड़ी, कुर्ते, बैग्स, मूर्तियां व हैंडमेड आइटम्स विभिन्न राज्यों के द्वारा प्रदर्शित किए गए हैं.

craft market
क्रॉफ्ट बाजार

भारत मंडपम का यह एग्जीबिशन हर राज्य की संस्कृति और कलाकृति का बेहतर नमूना पेश कर रहा है. ऐसा लग रहा है मानो सारा देश भारत मंडपम में समा गया है और दुनिया को भारत की विविधता में एकता की मिसाल पेश कर रहा है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.