EPFO के सात करोड़ मेंबर्स के लिए आया नया अपडेट, चुटकियों में ठीक होंगी गलतियां, क्लेम लेना भी हुआ आसान
ये 11 अपडेट आसानी से कर सकेंगे
ईपीएफओ के पास जमा जानकारियों और क्लेम करते वक्त क्लेम फॉर्म में भरी गई जानकारी के मेल नहीं खाने पर क्लेम रिजेक्ट हो जाता है. लेकिन अब ईपीएफओ ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि ईपीएफ सदस्य 11 डिटेल्स को सही या अपडेट कर सकते हैं. जिन जानकारियों को अपडेट किया जा सकता है, उनमें नाम (Name), लिंग (Gender), जन्म तिथि (Date of birth), पिता का नाम (Father’s name), संबंध (Relationship), वैवाहिक स्थिति (Martial status), जॉइन करने की तिथि (Date of joining), छोड़ने का कारण (Reason for leaving), छोड़ने की तिथि (Date of leaving), राष्ट्रीयता (Nationality) और आधार नंबर शामिल हैं.