Entertainmet News Live: पोन्नियिन सेलवन 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग, बेटी आराध्या संग ऐश्वर्या राय आई नजर, VIDEO
श्रिया सरन और कार्तिक आर्यन PS 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में
PS 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग
ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, तृषा कृष्णन, सोभिता धूलिपालिया, जयम रवि और ऐश्वर्या लक्ष्मी स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 (पीएस -2)’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई. फिल्म का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया. इसमें ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची. इसके अलावा कार्तिक आर्यन, अनिल कपूर, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, हर्षवर्धन राणे, विक्रम, सयानी गुप्ता जैसे अन्य सेलेब्स भी दिखे.
करण जौहर की फिल्म में सलमान खान करेंगे काम
सलमान खान शो ‘आप की अदालत’ में दिखाई दिए. इस दौरान एक्टर ने करण जौहर के ऑफर के बारे में बताते हुए कहा, अब करण जौहर का फोन आया की एक फिल्म है. ये बड़े निर्माता-निर्देशक हैं जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं. मैं भी उनके साथ काम करना चाहता हूं. ये सब पिछले 10 सालों से होने लगा था, उसके पहले किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया.” भाईजान ने यह भी बताया कि आदित्य चोपड़ा ने भी उन्हें एक फिल्म के लिए अप्रोच किया था.
#SalmanKhan × Karan Johar confirmed pic.twitter.com/FdbYkryHRI
— Devil V!SHAL (@VishalRC007) April 29, 2023