World Television Day: टीवी पर इन 8 सीरियल्स ने सालों तक किया राज, लिस्ट में देखें कहीं आपके फेवरेट शो तो नहीं

8
ye rishta
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

राजन शाही का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है 15 सालों से टीवी पर आ रहा है. शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. हाल में सीरियल पर चौथा जेनरेशन लीप आया है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारत 2008 में प्रसारित हुआ और लगभग 15 साल बाद भी टीवी की दुनिया पर राज कर रहा है. शो सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी धारावाहिक की सूची में शीर्ष पर है.

cid
cid

सी.आई.डी. एक लोकप्रिय थ्रिलर शो था, जिसमें शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाई थी. यह शो 1998 में टीवी पर शुरू हुआ था और 20 सालों तक टीवी पर चला.

kyuki saas bhi kabhi kabhi bahu thi

स्मृति ईरानी का लोकप्रिय सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी आज भी दर्शकों को याद है. एकता कपूर का सीरियल 2000 में शुरू हुआ और आठ साल से अधिक समय तक चला. ये शो घर-घर में लोकप्रिय था.

kasauti zindagi ki1
kasauti zindagi ki

श्वेता तिवारी, सीजेन खान, उर्वशी ढोलकिया स्टारर सीरियल 2001 में टीवी पर शुरू हुआ था. यह शो लगभग आठ वर्षों तक चला. शो की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी.

sasural simar ka

ससुराल सिमर का साल 2011 में शुरू हुआ और 2018 तक टीवी पर चला. शो में दीपिका कक्कड़ ने सिमर का किरदार निभाया था. शो काफी पॉपुलर था. इसका सीजन 2 भी आया था, लेकिन चल नहीं पाया.

divyanka
yeh hai mohabbatein

करण पटेल और दिव्यंका त्रिपाठी स्टारर ये है मोहब्बतें एक रोमांटिक ड्रामा है. यह सीरियल पहली बार 2013 में प्रसारित हुआ और 2019 तक जारी रहा.

kumkum bhagya

कुमकुम भाग्य 2014 में पहली बार प्रसारित हुआ और 9 साल तक टीवी पर चला. अभी तक सीरियल टीवी पर चल रहा है और इसमें जेनरेशन लीप आ गया है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.