Don 3 में रणवीर सिंह संग इश्क लड़ाएंगी बॉलीवुड की ये हसीना, फरहान अख्तर ने किया कन्फर्म! जानें नाम

4
don 3
Don 3

फरहान अख्तर डॉन 3 को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में रणवीर सिंह डॉन बन रहे हैं. डॉन के तीसरे भाग में रणवीर, शाहरुख खान की जगह लेंगे. डॉन 3 के मेकर्स ने इसका वीडियो भी शेयर किया था.

Don 3

डॉन 3 में रणवीर सिंह संग कौन एक्ट्रेस इश्क लडाएंगी, इसे लेकर अलग-अलग नाम आ चुके है. कियारा आडवाणी से लेकर दीपिका पादुकोण का भी नाम इसमें आ चुका है.

priyanka chopra 4
Priyanka Chopra don 3

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉन 3 के लिए फरहान अख्तर ने प्रियंका चोपड़ा से संपर्क किया है. सूत्र की मानें तो, “डॉन 3 की टीम ने प्रियंका से उनके किरदार को फिर से दिखाने के लिए संपर्क किया है.”

Priyanka Chopra

सूत्र के अनुसार, पहली कुछ मुलाकातें तब हुईं जब प्रियंका चोपड़ा हाल ही में एक और प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए भारत आईं थी. प्रियंका का फरहान के साथ बहुत करीबी रिश्ता है और वह इसे सफल बनाने की कोशिश कर रही हैं और अपने शेड्यूल की जांच कर रही हैं.

priyanka srk 1
Priyanka Chopra

सूत्र ने ये भी कहा कि, उनकी वापसी भी हकीकत बन सकती है क्योंकि शाहरुख अब इस प्रोजेक्ट से नहीं जुड़े हैं. हालांकि जी ली जरा फरहान और प्रियंका के लिए नहीं हो सकी, इसलिए दोनों की टीम डॉन 3 को सफल बनाने की कोशिश कर रहे.

Priyanka Chopra

सूत्र ने कहा, फरहान रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के साथ डॉन 3 के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. वह बस प्रियंका की ओर से हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं.

priyanka
Priyanka Chopra

कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास और बेटी मालती के साथ भारत का दौरा किया. कपल मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन के लिए भारत में था.

Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जनवरी 2022 में बेटी मालती मैरी का स्वागत किया. बेटी के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, हमें यह पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है.

shahrukh khan
shah rukh khan don

बता दें कि शाहरुख खान की डॉन 2006 में रिलीज हुई थी. फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमिताभ बच्चन की 1978 में इसी नाम से रिलीज हुई फिल्म का आधिकारिक रीमेक थी. वहीं, डॉन 2 साल 2011 में रिलीज हुई थी.

Ranveer Singh Singham 3

रणवीर सिंह डॉन 3 के अलावा सिंघम 3 के लिए भी सुर्खियों में है. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है. रोहित शेट्टी अपने फिल्म की शूटिंग में लगे हुए है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.