Kapil Sharma के शो में ही क्यों ज्यादा हंसती हैं कंगना रनौत? कॉमेडियन बोले- वो सिर्फ हमारे ही…

3
kangana2
Kapil Sharma show

कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. हाल ही में कपिल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.

Kapil Sharma show

कपिल शर्मा से ‘ऑल अबाउंट ईव इंडिया पॉडकास्ट’ में पूछा गया कि कंगना सबसे ज्यादा आपके शो पर क्यों हंसती हैं. इसका कॉमेडियन ने काफी मजेदार जवाब दिया.

kapil sharma
Kapil Sharma

उन्होंने कहा, मुझे पहले इसका एहसास नहीं हुआ. लेकिन फिर किसी ने मुझे बताया जब वह दो-तीन बार हमारे शो में आई थी. उन्होंने मुझसे कहा कि वह मेरे शो के अलावा किसी अन्य शो में नहीं जाती हैं.

Kapil Sharma

कॉमेडियन ने कहा, बहुत सारे रियलिटी शो में जब लोग अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने जाते हैं तो उन्हें सिर्फ दो मिनट ही बोलने का मौका मिलता है. लेकिन हमारे शो उन्हें एहसास दिलाता है कि वो शो उनके बारे में है.

kapil sharma 1
Kapil Sharma

कपिल शर्मा ने ये भी कहा कि उनके शो में स्टार्स को बोलने का मौका मिलता है और वो काफी सहज महसूस करते है. साथ ही कहा कि उनका शो एक हल्का-फुल्का शो है.

Kapil Sharma

कपिल शर्मा ने कहा कि, सिर्फ कंगना ही नहीं, जो भी आता है, वह अच्छा समय बिताता है और आनंद लेता है. बता दें कि कपिल शो पर कंगना अबतक 2-3 बार आ चुकी है.

kapil sharma zwigato collection
Zwigato

पिछली बार कपिल शर्मा फिल्म ज्विगाटो में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ शहाना गोस्वामी थी. अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, ज़्विगाटो का निर्देशन नंदिता दास ने किया है, जिन्होंने समीर पाटिल के साथ फिल्म का सह-लेखन किया है.

Tejas

कंगना रनौत की फिल्म तेजस को रिलीज हुए दो दिन हो गई है और अबतक इसने 2.50 करोड़ की कमाई है. रिलीज के साथ ही मूवी ऑनलाइन लीक हो गई.

tejas
Tejas

यह भारत की पहली एयर एक्शन फिल्म है, जिसमें भारत के पहले स्वदेशी फाइटर जेट – तेजस को भी दिखाया गया है. एक्शन थ्रिलर फिल्म सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्देशित है.

Emergency

कंगना की अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी. यह फिल्म नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.