Tejas Full Movie Leaked Online: ऑनलाइन लीक हुआ फिल्म तेजस का HD वर्जन, फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग

4
tejas1
Tejas Leak Online

कंगना रनौत की फिल्म तेजस रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है. आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म को लेकर मीडिया यूजर्स भी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

Tejas Leak Online

अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ घंटों के भीतर तेजस ऑनलाइन लीक हो गई. टोरेंट साइटों और टेलीग्राम चैनलों पर उपलब्ध कराया गया है.

tejas
Tejas Leak Online

फिल्म तेजस कई वेबसाइट्स पर एचडी प्रिंट में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. कंगना की फिल्म एचडी प्रिंट Filmywap, Tamilrockers, Movierulz, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz और Filmyzilla जैसी साइट्स पर उपलब्ध है.

Tejas Leak Online

फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की वजह से इसके कमाई पर असर पड़ सकता है. लोग इस डाउनलोड करके घर पर भी देख सकते है. ऐसे में लोग सिनेमाघर नहीं जाएंगे. बता दें कि कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत पायरेसी एक आपराधिक अपराध है. प्रभात खबर किसी भी रूप में पायरेसी को बढ़ावा या समर्थन नहीं करता है.

tejas3
Tejas Leak Online

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे पर तेजस कुछ खास कमाई नहीं कर पाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले दिन सिर्फ 2-3 करोड़ की कमाई करेगी.

Tejas Leak Online

कंगना रनौत की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में असफल रही हैं. ऐसे में अगर तेजस भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई तो, मेकर्स और एक्ट्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.

tejas6
Tejas Leak Online

तेजस साहसी महिला IAF अधिकारी – तेजस गिल की कहानी है, जो हर कीमत पर देश की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. यह भारत की पहली एयर एक्शन फिल्म है जिसमें भारत के पहले स्वदेशी फाइटर जेट – तेजस को भी दिखाया गया है.

Kangana Ranaut in Ayodhya

फिल्म तेजस के रिलीज से पहले कंगना रनौत गुरुवार को अयोध्या में राम मंदिर पहुंची थी. उन्होंने तसवीरें शेयर कर लिखा था, मेरी फ़िल्म तेजस में रामजन्मभूमि की विशेष भूमिका है, तो ऐसा मन हुआ की राम लल्ला के दर्शन करूं, धन्य भाग मेरे राम.

chandramukhi
Chandramukhi 2

कंगना रनौत पिछली बार फिल्म चंद्रमुखी 2 में दिखी थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. इसमें कंगना के साथ राघव लॉरेंस थे.

Emergency film

कंगना रनौत की निर्देशित फिल्म इमरजेंसी अगले साल 2024 में रिलीज होगी. इमरजेंसी में कंगना ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.