Bigg Boss OTT 2: कितने पढ़े-लिखे हैं एल्विश यादव? YouTube से हर महीने कमाते है इतनी रकम

25
elvish news4
एल्विश यादव

बिग बॉस 2 वीकेंड का वार में सलमान खान ने एल्विश यादव की जमकर क्लास लगाई, जिसके बाद यूट्यूबर के फैंस उन्हें ट्विटर पर ट्रेंड करा रहे हैं और सलमान खान का ‘बहिष्कार’ करने के लिए आवाज उठा रहे हैं.

एल्विश यादव

एल्विश यादव ने बेबिका धुर्वे के लिए कुछ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर सलमान खान ने वीकेंड का वार में उन्हें डांटा. एल्विश से बात करते हुए सलमान ने उनसे पूछा कि उनके लाखों फॉलोअर्स में क्या अच्छा है या सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना या वायरल होना जब वह अच्छी बातें नहीं कह सकते. हालांकि इसके बावजूद एल्विश ट्विटर पर फिर से ट्रेंड करने लगे. सिर्फ छह घंटे में 10 लाख से ज्यादा ट्वीट के साथ ‘अनब्रेकेबल एल्विश यादव’ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

elvish news1
एल्विश यादव

एल्विश यादव की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके वीडियो को खूब सारे लाइक्स मिलते है. आज आपको हम बताते है कि एल्विश कितने पढ़े-लिखे है. रिपोर्ट्स की मानें तो ने सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 94% अंक हासिल किए थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गुरुग्राम के अमित इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की और हंसराज कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की, जहां से उन्होंने वाणिज्य में डिग्री प्राप्त की.

Elvish Yadav

एल्विश यादव एक सरकारी जॉब करना चाहते थे, हालांकि उनका ध्यान फिर यूट्यूब और वीडियो की ओर बढ़ा. जिसके बाद वो वीडियो बनाने लगे. उन्होंने फेसबुक पर कॉमेडी वीडियो हो गया, जो वायरल हो गया था. इसके बाद उन्होंने उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपने पहले वीडियो “हाउ वॉयस टेक सेल्फी” के साथ अपने YouTube करियर की शुरुआत की.

elvish news5
Elvish Yadav

रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव हर महीने 10 लाख तक कमाई करते है. उनका नेटवर्थ की 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनके पास कई सारे लग्जरी कार है, जिसकी तसवीरें वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है.

Elvish Yadav

एल्विश यादव के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स है. वो सिर्फ 554 लोगों को फॉलो करते है. अबतक उन्होंने 1011 पोस्ट किए है. उनका पोस्ट आते ही इनबॉक्स में कमेंट्स की बौछार आ जाती है.

elvish yadav
एल्विश यादव

एल्विश यादव फिलहाल मैरिड नहीं है. हालांकि वो कीर्ति मेहरा को डेट कर रहे थे, लेकिन दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. दोनों अब अलग हो चुके है. अब वो किसे डेट कर रहे है या सिंगल है, इसकी जानकारी नहीं है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.