अरविंद केजरीवाल कल हो सकते हैं गिरफ्तार! राघव चड्ढा ने बीजेपी पर हमला करते हुए दिया बड़ा बयान
CM Kejriwal Arrest News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की परेशानी आने वाले समय में बढ़ सकती है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में कल यानी गुरुवार को ईडी उनसे पूछताछ करेगा. इधर, दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल से होने वाली पूछताछ को लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है. पार्टी नेता और सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि बीजेपी को चुनावों में हार का डर सता रहा है इसलिए वो आप ने बड़े नेताओं को जेल में डाल रही है. ताकी वो चुनाव ही न लड़ सके और बीजेपी की जीत का रास्ता साफ हो सके.