डॉ निशिकांत दुबे का ममता बनर्जी की सांसद महुआ मोईत्रा पर डबल अटैक, कहा- दुबई दीदी
लोकसभा के नियम में है गवाह को सुरक्षा देने की व्यवस्था
डॉ निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘दुबई दीदी ने कुछ लोगों का क्रॉस एग्जामिनेशन करने की मांग की है. लोकसभा के नियमों खासकर कौल-शकधर किताब के पेज नंबर 246 में गवाहों को कोर्ट-कचहरी, हल्ला-गुल्ला से दूर रखने की बात कही गई है. उन्होंने आगे लिखा है कि खाता न बही, दुबई दीदी जो कहे, वही सही. डॉ दुबे ने कहा कि जवाब राष्ट्रीय सुरक्षा व भ्रष्टाचार का चाहिए, यहां तो अखाड़ा की तैयारी है.