डीएलसीएल देगा खिलाड़ियों को स्पॉन्सर्शिप व मुफ्त ट्रेनिंग

324

नई दिल्ली/डीएन24 रिपोर्टर। डीएलसीएल के द्वारा आयोजित किये जा रहे समर लीग 2020 एवं दिल्ली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों को डीएलसीएल के द्वारा पूर्ण स्पॉन्सरशिप एवं मुफ्त में ट्रेनिंग दिया जायेगा। विदित हो कि विंटर लीग 2019 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रूशील पांडेय को डीएलसीएल ने 50000 नकद व एक वर्ष का स्पॉन्सर्शिप दिया है। यह खिलाड़ी विंटर लीग 2019 में पांच मैचों में सर्वाधिक 353 रन व 8 विकेट झटके थे। समर लीग 2020 का आयोजन जून 2020 में होगा। इस टूर्नामेंट में अंडर-14, 16 व 19 उम्र के खिलाड़ी भाग लेंगे।

डीएलसीएल के चेयरमैन गणेश दत्त ने जानकारी देते हुए कहा कि समर लीग के पहले अंडर 14 दिल्ली चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन किया जायेगा। इस चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 16 टीम भाग लेगी जिसमें दिल्ली के डीडीसीए अफिलीएटेड क्लब, सोनेट क्रिकेट क्लब, एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब, रोहतक रोड जिमखाना, एनके खन्ना क्लब एवं दिल्ली के क्रिकेट अकादमी में से डीएलसीएल क्रिकेट क्लब, विलाबॉन अकादमी, एमआरवी क्रिकेट अकादमी, ड्रीमचेसर अकादमी, आरकेवी क्रिकेट अकादमी, एयरलाइनर क्रिकेट अकादमी, जी यस अकादमी एवं विजय दहिया क्रिकेट अकादमी के साथ कुछ दिल्ली के बाहर की टीमें भी भाग ले रही है जिसमें डीएवी कानपुर क्रिकेट क्लब, सार्दुल क्रिकेट क्लब बीकानेर एवं गढ़पुरा क्रिकेट क्लब बिहार।

इस टुर्नामेंट में किसी भी क्लब या अकादमी से किसी भी प्रकार की कोई एंट्री फीस या किसी भी प्रकार कोई फीस नहीं ली गई है। यह टूर्नामेंट मुफ्त रूप से डीएलसीएल के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में जो खिलाड़ी प्लेयर आॅफ द सीरीज होंगे उन्हें डीएलसीएल के द्वारा फुल स्पॉन्शरशिप दिया जायेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.