‘धूम’ फिल्म के निर्देशक संजय गढ़वी का निधन, कुणाल कोहली ने जताया दुख, कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि…

4

जानें किन फिल्मों का संजय गढ़वी ने किया था निर्देशन

उन्होंने अपने निर्देशन में बनी तीसरी एक्शन-थ्रिलर ‘धूम’ से सबका ध्यान आकर्षित किया, जिसने 2000 के दशक की शुरुआत में भारतीय युवाओं के बीच मोटरबाइकिंग को लोकप्रिय बना दिया. 2002 की ये फिल्म कबीर (जॉन अब्राहम) के नेतृत्व में मोटरबाइक लुटेरों के एक गिरोह और मुंबई पुलिस के अधिकारी जय दीक्षित (अभिषेक बच्चन) के बीच चूहे-बिल्ली के खेल की कहानी थी. जय इस गिरोह को रोकने के लिए एक मोटरबाइक डीलर अली (उदय चोपड़ा) के साथ मिलकर काम करता है. फिल्म में ईशा देओल और रिमी सेन भी थीं. गढ़वी ने इसके सुपरहिट सीक्वल ‘धूम 2’ का भी निर्देशन किया. 2006 की फिल्म में बच्चन, चोपड़ा, ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन और बिपाशा बसु ने अभिनय किया था. फिल्म ‘धूम-3’ को विजय कृष्ण आचार्य ने निर्देशित किया था. 2013 की इस फिल्म में बच्चन, चोपड़ा, आमिर खान और कैटरीना कैफ थे. गढ़वी की फिल्मों में ‘किडनैप’ (2008), ‘अजब गजब लव’ (2012) और ‘ऑपरेशन परिंदे’ शामिल हैं. 2020 में रिलीज हुई ‘ऑपरेशन परिंदे’ उनके निर्देशन में आखिरी फिल्म थी.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.